उत्तराखण्डपौड़ी

नवनियुक्त मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार

पौड़ी। जनपद में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र के स्थानांतरण के बाद नवनियुक्त मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह मुख्य वित्त अधिकारी के पद पर राजस्व परिषद देहरादून में तैनात थीं।

मंगलवार को मुख्य कोषाधिकारी के कोषागार स्थित कार्यालय पहुंचने पर कार्मिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने उनके नेतृत्व में बेहतर टीमवर्क, पारदर्शिता और समयबद्ध वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह ने कहा कि वह विभागीय कार्यों को दक्षता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए वित्तीय प्रक्रियाओं के सुचारू संचालन पर जोर देने की बात कही गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button