उत्तराखण्डपौड़ी
नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने संभाला कार्यभार

श्रीनगर। नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने श्रीनगर स्थित राज्य कर भवन में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। वरुण रावत वर्ष 2021 उत्तराखंड बैच के पीसीएस अधिकारी हैं।
गुरुवार को कार्यालय पहुंचने पर राज्य कर भवन के कार्मिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने उनके नेतृत्व में बेहतर टीमवर्क, पारदर्शिता एवं समयबद्ध वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया।
रावत ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि वह विभागीय कार्यों को दक्षता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए वित्तीय प्रक्रियाओं के सुचारु संचालन पर विशेष बल देने की बात कही।
इस दौरान सहायक आयुक्त राज्य कर श्रीनगर चंचल सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


