उत्तराखण्डपौड़ी

नवनियुक्त कोषाधिकारी अमर्त्य विक्रम सिंह ने संभाला कार्यभार

कोटद्वार। जनपद के नवनियुक्त कोषाधिकारी अमर्त्य विक्रम सिंह ने कोषागार पौड़ी में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। अमर्त्य विक्रम सिंह उत्तराखंड पीसीएस वर्ष 2021 बैच के अधिकारी हैं।

शुक्रवार को कार्यालय पहुंचने पर कोषागार कार्मिकों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्हें कोषाधिकारी के अलावा वित्त अधिकारी प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा और वित्त अधिकारी औद्यानिक विश्वविद्यालय भरसार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वह विभागीय कार्यों को दक्षता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए वित्तीय प्रक्रियाओं के सुचारु संचालन पर विशेष बल देने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह, सहायक कोषाधिकारी अवधेश, आशीष गोस्वामी व सहायक लेखाकार राहुल गुसाई सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button