बारिश के दौरान भरभराकर कर गिरा मकान, छह नाबालिग समेत नौ घायल
होली पर गनी गांव में हुयी यह घटना, रेडक्रॉस सोसायटी पीड़ित परिवार को वितरित की राहत सामाग्री

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर में एक मकान गिरने से एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। घायलों में छह नाबालिग भी शामिल हैं। सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों द्वारा तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गयी है। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार होली के दिन सुबह करीब आठ बजे गनीगांव गरुड़ निवासी केदार राम का मकान अचानक भरभराकर गिर गया। उस वक्त के परिवार के सभी लोग बारिश के चलते घर के अंदर ही थे।
इस हादसे में केदार राम(62) पुत्र हीम राम, धरमा देवी(60) धर्मपत्नी केदार राम, चंदन राम(38) पुत्र केदार राम, राधा(31) धर्मपत्नी चंदन राम, आरती(10) पुत्री चंदन राम, देवांशी पुत्री चंदन राम, निकिता(7) पुत्री चंदन राम, ऋषि(5) पुत्र चंदन राम व साक्षी(डेढ़) पुत्री चंदन राम घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा ग्रामीणों के संग रेस्क्यूं कर समस्त घायलों को सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि पुलिस व तहसील प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हादसे में किसी तरह की जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है। पीड़ित परिवार को न्याय पंचायत के भवन में शिफ्ट कर दिया है।
वही, इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण तथा सचिव आलोक पांडे के नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयं सेवकों ने गनीगांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को बतौर राहत सामग्री कंबल, तिरपाल, किचन सेट और हाइजिन किट का वितरण किया। टीम में कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकरणी सदस्य कन्हैया वर्मा, डा. हरीश दफौटी तथा वेद प्रकाश पांडे मौजूद रहे।











