उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

अपराधी उत्तराखंड को शरणगाह समझने की भूल न करें : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

काशीपुर। उधम सिंह नगर में पुलिस व एसओजी ने एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश जसपुर व काशीपुर क्षेत्र में हुयी लूट की वारदातों में शामिल था। वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उसके ऊपर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक काशीपुर के पैगा क्षेत्र में आज तड़के पुलिस व एसओजी की फुरकान से मुठभेड़ हुयी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग में बदमाश फुरकान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा तत्काल उसे हिरासत में लेकर काशीपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूट के अनेक अपराधों के मोस्ट वांटेड था।
काशीपुर के थाना आईटीआई और जसपुर में हुयी लूट के मुकदमों में वह फरार चल रहा था। पुलिस काफी समय से उसको तलाश रही थी। वह बार बार पुलिस की नजरों से बच रहा था। बदमाश फुरकान पुत्र इदरीश ग्राम पदिया नंगला थाना भगतपुर मुरादाबाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद व रामपुर जनपद के थानों में भी फुरकान के ऊपर डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास व गैंगस्टर के तहत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें से एक दर्जन लूट के मुकदमें हैं। जनपद बिजनौर की पुलिस ने मुठभेड़ में फुरकान गैंग के तीन अन्य अभियुक्तों को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर चुकी है।

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा मुठभेड़ स्थल एवं सरकारी अस्पताल काशीपुर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। उनके द्वारा बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी गयी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अपराधी उत्तराखंड को शरणगाह समझने की भूल न करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button