उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में रंगारंग कार्यकर्मों के साथ एनएसएस शिविर हुआ संपन्न

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयं सेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।

रविवार को महाविद्यालय में आयोजित समापन समारोह की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई। इस दौरान छात्राओं ने एनएसएस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। वहीं, स्वयं सेवक हिमांशु द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों तथा लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कु.आकांक्षा ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों और गतिविधियों की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपने अनुभवों को विस्तार से बताया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्चना नौटियाल ने शिविर के उद्देश्यों और स्वयं सेवियों के साथ अपने अनुभवों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस शिविर ने स्वयं सेवियों को समाज सेवा के महत्व को समझने और अपने योगदान को महसूस करने का अवसर दिया। आयोजित सात दिवसीय शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवक छात्र नवनीत रावत और स्वयं सेविका कु. निकिता ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा जागर, गीत, हास्य सहित रंगारंग लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयी।

समापन समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर लवली रानी राजवंशी ने सभी स्वंय सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को आत्मसात करने और समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा. राजवंशी ने सभी स्वंम सेवकों को एकजुट होकर समाज के विकास में भागीदारी निभाने का संदेश देते हुए कहा कि इस सफल आयोजन ने महाविद्यालय के छात्रों में समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया है। प्राचार्य डा. राजवंशी द्वारा इस सात दिवसीय शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारियों और छात्रों की सराहना की गयी।

कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा.अजय रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा. नेहा शर्मा उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button