उत्तराखण्डपौड़ी
कुपोषित बच्चे को प्रदान की पोषण किट

पौड़ी। कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें पोषण युक्त किट देकर सुपोषित बनाने की अभिनव पहल फ्योंली के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने कुपोषित बच्चे को पोषित किट प्रदान कर उसके परिजनों से मुलाकात कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड पौड़ी के ग्राम रछुली में कुपोषित बच्चे प्रियांशु के घर जाकर उसके परिवार से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत द्वारा प्रियांशु को पोषण किट देने के अलावा उसके पिता को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल व सीडीपीओ आशा रावत समेत सुपरवाईजर सुषमा रावत उपस्थित थे।











