नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष से की मुलाकात

पौड़ी। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी गई। संगठन द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष से अनेक विषयों पर चर्चा की गई।

मंगलवार को यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी गई। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा अनेक विषयों पर चर्चा कर उन्हें अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने कहा कि पांच साल का यह कार्यकाल जनता की सेवा और विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। हर जिला पंचायत क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा व समस्त जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर जिले को एक आदर्श स्वरूप देने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक बड़थ्वाल, गणेश नेगी, व मुकेश आर्य आदि शामिल रहे।


