उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में वृद्धजनों को किया सम्मानित

गढवाली लोक नृत्यों व गीतों में जमकर थिरके लोग

लखनऊ। गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति (पंजीकृत) लखनऊ द्वारा होली मिलन एवं वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय संस्कृतिक कलाकारों द्वारा गढ़वाली गीतों व नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी।

रविवार को ज्ञान सरोवर स्कूल वृन्दावन योजना लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल एवं विशिष्ट अतिथि बृजमोहन पार्षद इब्राहिमपुर प्रथम द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी एवं पदाधिकारियो द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर लवली घिल्डियाल के नेतृत्व में महिला टीम द्वारा श्री गणेश वन्दना और शिवस्तुति प्रस्तुत की गयी। इसे उपरांत उपस्थित वृद्धजनों को सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की गयी।

स्थानीय लोक कलाकारों किरन रावत, दमयन्ती नेगी, इंदु थपलियाल, मुन्नी देवी, अनीता चौहान, सुषमा नौटियाल, पिंकी शर्मा, अदिति सजवाण, अविका सजवान, ज्योति नेगी, दिव्या भंडारी, सानवी रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, महेंद्र राणा, त्रिलोचनी रावत व देवेन्द्र सिंह मेहर द्वारा गढ़वाली एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, होली गीत व गढवाली गीतों व भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों कों थिरकने में मजबूर कर दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों द्वारा जय बद्री विशाल के उदघोष से कलाकारों का जमकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में दिनेश तिवारी ने हाथ धोने का सही तरीका बताकर अनेक बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए।

कार्यक्रम का संचालन जेपी डिमरी द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सरोजनी नगर रमाशंकर त्रिपाठी, केएन सिंह एवं मातृशक्ति समेत भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button