सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल में पुरातन छात्र परिषद का हुआ गठन
अजय अध्यक्ष, सूरज उपाध्यक्ष व अंजली बनी सचिव

पौड़ी (जगमोहन डांगी)। विकासखंड कल्जीखाल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल में छात्र छात्राओं की पुरातन छात्र परिषद गठन किया गया। जिसमें अजय मोहन नेगी को अध्यक्ष व सूरज रावत को उपाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान पुरातन छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने विचार साझा किए गए।
रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय पौड़ी परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तथा सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल के पुरातन छात्र व पूर्व में आचार्य राजेंद्र सिंह रावत के दिशा निर्देशन में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें अजय मोहन नेगी अध्यक्ष, सूरज रावत उपाध्यक्ष, कुमारी अंजली बिष्ट सचिव, कु. प्रीति सहसचिव, अभिषेक कबटियाल कोषाध्यक्ष व अनुज रावत को सह कोषाध्यक्ष चुना गया।
पुरातन छात्र परिषद बैठक की अध्यक्षता वर्तमान प्रधानाचार्य संदीप सिंह रावत ने की उन्होंने पुरातन छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि वह विद्यालय के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी कर विद्यालय के उत्थान में अपना योगदान करें।
प्रधानाचार्य रावत ने क्षेत्र में निरंतर हो रहे पलायन के कारण विद्यालय की घटती छात्र संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए पुरातन छात्र परिषद गठन करने पर खुशी जाहिर कर इस प्रकार की सोच को पूर्व छात्राओं का सहारनीय कदम बताया। इससे विद्यालय के वर्तमान छात्र छात्राओं को लाभ तो होगा साथ ही विद्यालय से शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
बैठक में बतौर विशिष्ठ अतिथि पूर्व छात्र राजेंद्र रावत द्वारा विद्यालय में छात्र जीवन और एक आचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने का अनुभव साझा किया गया। विद्यालय में पुरातन छात्र छात्राओं द्वारा शैक्षिक स्तर के वातावरण के साथ खेल व मनोरंजन आदि उपलब्धियां भी साझा की गई।
बैठक के दौरान विद्यालय के अभिभावक प्राणराज सिंह चौहान के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
बैठक में अंकित रावत, अमन रावत, गुंजन नैथानी व शुभम नेगी सहित पचास से अधिक पुरातन छात्र छात्राओं ने बैठक में हिस्सा लिया।
