उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिपौड़ी

रामलीला के पांचवें दिन भरत मिलाप लीला हुई संपन्न, महापौर ने किया उद्घाटन

कोटद्वार। मातृ शक्ति लोक कला सांस्कृतिक समिति मानपुर द्वारा आयोजित रामलीला के पांचवें दिन भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। मंगलवार को रामलीला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने किया।

शिब्बूनगर स्थित एक बारात घर में आयोजित रामलीला के पांचवें दिन महिला पात्रों द्वारा भरत मिलाप लीला का बखूबी मंचन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत द्वारा अपने संबोधन में समस्त महिला पात्रों को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हमारे लिए सदैव पूजनीय और अनुकरणीय रहेंगे। उन्होंने उपस्थितजनों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को प्रभु भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

रामलीला कमेटी की अध्यक्ष सरोज रावत ने कहा कि यह रामलीला मंचन दस दिन तक चलेगा। इस मंचन से महिलाओं को मंच में आने का मौका मिल रहा है तथा कमेटी की समस्त महिलाएं पूरे उत्साह के साथ विभिन्न पात्रों के किरदार निभा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को सीता हरण की लीला का मंचन किया जाएगा। आज रामलीला मंचन के दौरान काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button