गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सतर्क, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पुलिस कर रही लगातार निगरानी

कोटद्वार। जनपद में हो रही लगातार अतिवृष्टि के चलते प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की अपील की जा रही है।

जनपद के यमकेश्वर क्षेत्र के लक्ष्मणझूला, देवप्रयाग व श्रीनगर में नदी से सटे क्षेत्रों में पुलिस, राजस्व तथा स्थानीय निकाय के अधिकारियों द्वारा निगरानी कर लोगों को नदी के प्रवाह क्षेत्र से दूर रहने की अपील की जा रही है। प्रशासन द्वारा ध्वनि यंत्रों द्वारा व व्यक्तिगत सम्पर्क कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।



लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा भी जनहानि की आशंका को देखते हुए वानप्रस्थ व गीता भवन गेट नंबर तीन गंगा घाट के गेटों को बंद कर दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा गंगा घाटों के किनारे से लाउड हेलर की मदद से अपील कर यात्रियों व पर्यटकों हटाया जा रहा है। पुलिस द्वारा फ्लेक्स की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।














