उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

180 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर के जंगल में भांग के पौधों से निकालकर लाया था चरस

कोटद्वार। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने स्कूटी सवार एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा बीते देर शाम चीला डैम तिराहे के पास वाले रास्ते में स्कूटी सवार एक युवक की तलाशी लेने पर 180 ग्राम चरस बरामद हुयी। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम विकास तोमर निवासी किशनपुर बराल थाना रमाला जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश) बताते हुए कहा कि यह चरस वह मंडावली बिजनौर क्षेत्र में जंगल से निकालकर बेचने के लिए लाया था।

थाना लक्ष्मणझूला में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चरस तस्करी में बरामद स्कूटी यूके14 /एल-1169 को सीज कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को आज न्यायिक रिमांड हेतु पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल चौहान, आरक्षी चंद्रशेखर व आरक्षी केसर सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button