चोरी की स्कूटी समेत एक आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने चोरी की स्कूटी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद का निवासी है।
थाना लक्ष्मणझूला में फ्रेंड्स अड्डा रिजार्ट के मैनेजर पवन सिंह निवासी ग्राम बूंगा थाना सतपुली पौड़ी ने तहरीर देकर बताया कि दो दिन पहले रिजार्ट के पास रिजार्ट की स्कूटी संख्या DL3S/BR 6630 खड़ी कर अपने निजी काम से बाहर चले गया था। वापिस आने पर दिन स्कूटी वहां से गायब मिली।
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा देर रात चीला रोड़ के पास से अमित(24) पुत्र बुद्ध प्रकाश ग्राम गांवड़ी बागड़पुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश को चोरी हुयी स्कूटी समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेकर न्यायालय पौड़ी में पेश किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, अपर उप निरीक्षक सुरेंद सिंह, आरक्षी मुकेश जोशी व सीआईयू आरक्षी हरीश कोटद्वार शामिल रहे।











