साइबर ठगी का एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का दिया था झांसा

कोटद्वार। पुलिस ने साईबर ठगी के एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा स्थानीय युवक से आनलाईन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 4.26 लाख रुपए की ठगी की गयी थी।
पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष दिसम्बर माह में एक स्थानीय महिला मंजू बिष्ट ने कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के पुत्र से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 4 लाख 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है।
शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा- 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। गठित पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत उक्त ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर इस मामले में संलिप्त एक आरोपी आशु वर्मा निवासी चूरू (राजस्थान) को मानसरोवर लिंक रोड जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान (सीआईयू), उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव, आरक्षी आशीष बिष्ट (साईबर सैल कोटद्वार) व आरक्षी अरविन्द राय (साईबर सैल कोटद्वार) शामिल थे।











