उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी
स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 10.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित जोशी पुत्र स्व. हीरा बल्लभ जोशी निवासी मानपुर बताया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया है।












