आनलाइन जुएं ने बनाया चोर, आरोपी की निशानदेही पर चोरी के दो मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपी को अमरोहा से किया गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक गत 14 अक्टूबर को वादी स्थानीय निवासी रमेश चंद्र जदली ने कोतवाली में एक शिकायती पत्र देकर बताया कि रात्रि लगभग एक बजे कोई अज्ञात उनके घर की जाली काटकर एक सैमसंग मोबाइल फोन, सात हजार नकद तथा उनकी स्कूटी एचआर 03 एल/8094 चोरी कर ले गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
घटना के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व सर्विलांस के माध्यम से घटना में संलिप्त आरोपी हिमांशु पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम शेरगढ़ थाना हसनपुर जनपद अमरोहा (उप्र) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे पिता रमेश चंद्र जदली के यहां पिछले डेढ़ साल से भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। आनलाइन जुए में लगभग चार लाख रुपए हारने के कारण मैने भवन स्वामी जदली के घर से मोबाइल, नकदी व स्कूटी चोरी की थी। मोबाइल के माध्यम से उनके बीस हजार रुपए स्कैन कर लिए थे। उसके बाद दुबारा एक मोबाइल चुराकर अपने घर वापिस अमरोहा चला गया था।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल चौहान, उपनिरीक्षक जयपाल चौहान प्रभारी सीआईयू, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी साइबर सेल, मुख्य आरक्षी शशिकांत व आरक्षी हरीश शामिल थे।
