अल्मोड़ाउत्तराखण्डजॉब अलर्ट
अग्निवीर भर्ती हेतु आगामी 25 अप्रैल तक होगा आनलाइन पंजीकरण

अल्मोड़ा। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए आनलाइन पंजीकरण के सिर्फ चार दिन बच गए है। सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल महेश कुमार ने अधिक से अधिक युवक युवतियों से पंजीकरण करने की अपील की है।
कर्नल महेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष आनलाइन पंजीकरण के लिए युवक युवतियों को करीब 44 दिन दिए गए हैं। युवाओं में भी सेना में भर्ती को लेकर खासा उत्साह है। युवा भर्ती के लिए (www.joinindianarmy.nic. in) पर अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस बार अभ्यर्थी दो पदों पर एक साथ आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि दौड़ में ग्रुप और समय सीमा में बदलाव किया है। दौड़ में दो की जगह चार ग्रुप होंगे। पहले 05 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर अभ्यर्थी क्वालीफाई होते थे। अब 06 मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर भी क्वालीफाई कर दिया जाएगा।











