अल्मोड़ाउत्तराखण्डदुर्घटना

बस की टक्कर से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा अर्बन बैंक की खैरना शाखा में कार्यरत था मृतक

अल्मोड़ा। क्वारब के पास बस व बाईक की आमने सामने हुई की टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा अर्बन बैंक में कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार दोपहर करीब बारह बजे करीब क्वारब पुल के पास हुआ। हादसे के दौरान अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही केमो बस संख्या यूके 04 पीए /0711 क्वारब पुल पार कर रही थी। अचानक सामने से आ रही बाइक संख्या डब्लू बी 10/ 8624 की बस से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही क्वारब चौकी से तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की शिनाख्त नरेंद्र सिंह बजेठा (42वर्ष) पुत्र लाल सिंह बजेठा निवासी खत्याड़ी के रूप में हुई। मृतक अल्मोड़ा अर्बन बैंक की खैरना शाखा में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि मृतक बैंक के काम से अल्मोड़ा जा रहा था। वह अपने पीछे बुजुर्ग माता पिता के अलावा, पत्नी, दो बेटे एक बेटी को छोड़ गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button