पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न, अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष में चार प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख पदों हेतु 87 प्रत्याशी मैदान में, 14 अगस्त को मतदान के बाद होगी मतगणना

पौड़ी। जनपद में पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जिला पंचायत मुख्यालय में जमा किए। जबकि क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों में दाखिल किए गये हैं।

सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल दो और उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं, विकासखंड स्तर पर प्राप्त नामांकनों में पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, खिर्सू, नैनीडांडा, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर, पोखड़ा और एकेश्वर में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों पर अधिकांश स्थानों पर दो -दो प्रत्याशी मैदान में हैं। पाबौ विकासखंड में सभी तीन पदों पर केवल एक -एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है। जबकि विकासखंड रिखणीखाल में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर तीन -तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

जबकि थलीसैंण, बीरोंखाल और दुगड्डा में प्रमुख और ज्येष्ठ उप प्रमुख पदों पर दो –दो तथा कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर एक –एक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद के विकासखंडों में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख पदों हेतु 87 प्रत्याशी मैदान में।हैं।
नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे से कार्यावधि समाप्ति तक की गई। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि मंगलवार 12 अगस्त को पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न दो बजे तक निर्धारित है। मतदान 14 अगस्त को पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। वहीं, मतगणना प्रक्रिया मतदान समाप्त होते ही प्रारंभ कर दी जायेगी। जनपद के विकास खंडों में














