भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

कोटद्वार। जनपद के विकास खंड कल्जीखाल में भालू के आतंक से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। भालू गौशालाओं की छत तोड़कर पशुओं को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक विगत वर्ष पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम बड़कोट, थापला, अमटोला, थनूल, धारी व ओलना समेत एक दर्जन गांवों में भालू द्वारा पशुपालकों के दुधारू पशुओं को क्षति पहुंचाई थी। क्षेत्र के ग्राम बड़कोट में चार दिन के अंदर भालू ने दो दुधारू गायों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।
समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि सोमवार को पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम टोलू में भालू ने रात्रि के वक्त पशुपालक शांतिलाल की गौशाला की छत तोड़कर बछड़े को घायल कर दिया। वहीं, आज सुबह ग्राम डांगी से स्कूल जा रहे बच्चे झाड़ियों में भालू देखकर उल्टे पांव दौड़ पड़े। जिस कारण स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उधर, अदवाणी बीट के वन दरोगा विजय सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त निरंतर जारी है। पशुपालकों के मुआवजा की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने पशुपालकों से अपनी गौशालाओं की छत पक्की बनाने की अपील की है।


