उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाहरिद्वार

हरिद्वार जेल से पंकज था फरार, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

पचास हजार का इनामी था पंकज

हरिद्वार। पुलिस, सीआईयू व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गत रात्री मुठभेड़ के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। पुलिस गिरफ्त में आया अभियुक्त हत्या के मामले में हरिद्वार जेल में बंद था। वह पिछले वर्ष अपने एक साथी समेत हरिद्वार जेल से फरार हुआ था। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष 11 अक्टूबर को हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जिला जेल में रामलीला मंचन के दौरान दो कैदी पंकज बाल्मिकी व रामकुमार रामलीला मंचन के दौरान बानर सेना में शामिल थे। मौका पाते ही दोनो जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। फरारी की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस व एसटीएफ की टीम दोनो फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी थी। अभियुक्तों की खोजबीन में लगी पुलिस टीमों ने अभियुक्त रामकुमार निवासी गोंडा (उत्तर प्रदेश) को हरियाणा के जगाधरी से गिरफ्तार कर लिया गया था। रामकुमार विचाराधीन कैदी था।

गुरुवार रात को कोतवाली रानीपुर, कोतवाली ज्वालापुर, सीआईयू व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पंकज कुमार को घेर लिया था। खुद को घिरा देख पंकज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग में पंकज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पंकज कुमार पुत्र मगनलाल निवासी गोलभट्टा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार हत्या के मामले में हरिद्वार जेल में बंद था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के मुताबिक गत वर्ष 11 अक्टूबर की रात्री हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन के दौरान बानर सेना में किरदार निभा रहे कैदी पंकज व रामकुमार मौका मिलते ही जेल की दीवार कूदकर फरार हो गए थे। जेल प्रशासन को कैदियों की गिनती के दौरान इनकी फरारी की जानकारी हुयी थी। तभी से हरिद्वार पुलिस व उत्तराखंड एसटीएफ इन दोनो अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी। रामकुमार हरियाणा से गिरफ्तार हो गया था। पंकज की तलाश में पुलिस जुटी हुयी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button