उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

स्टार प्रचारक बने “पंखु पहाड़ी”, जिला पंचायत 8 गढ़कोट से प्रत्याशी सविता देवी के लिए मांगे वोट

प्रशंसकों ने पंखु पहाड़ी व प्रत्याशी सविता देवी का जगह जगह किया स्वागत

कोटद्वार। जिला पंचायत 8 गढ़कोट की प्रत्याशी सविता देवी ने अपने समर्थकों के साथ अनेक गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। इस दौरान राठ क्षेत्र के मशहूर ब्लागर पंखु पहाड़ी ने भी बतौर स्टार प्रचारक ग्रामीणों से जनसंपर्क कर सविता देवी के लिए वोट मांगे।

रविवार को राठ क्षेत्र के जाने माने ब्लागर पंखु ने कल्जीखाल आकर प्रत्याशी सविता देवी के साथ कांसखेत, घंडियाल, कल्जीखाल, डांग, थापली, गिदरासू, टंगरोली, धूरा, आसूई, नौगांव, गौरण, देवल, साकनी बड़ी साकनी छोटी, मैडा, भेटुली, कुंड, बिलखेत, चोपड़ा, मरोड़ा व बनेख सहित धारी गांव का भ्रमण कर जनसंपर्क किया। उनके द्वारा मतदाताओं से सविता देवी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई। इस दौरान ब्लागर पंखु पहाड़ी के प्रशंसकों द्वारा उनका व सविता देवी का जगह जगह स्वागत किया गया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान अनेक ग्रामीण, टैक्सी यूनियन पदाधिकारी व वाहन चालक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button