स्वच्छ भारत अभियान जनांदोलन में समस्त नागरिकों की भागीदारी जरूरी: मनोज कोहली
नगर पालिका परिषद ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

चिन्यालीसौड़ (ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर में साफ सफाई के अलावा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।

रविवार को परिषद के अध्यक्ष मनोज कोहली के निर्देशन में नागराजा टैक्सी स्टैंड से नगानी व बड़ेथी थान तक यह।स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कोहली ने स्वयं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण, बाजारों में सफाई, समय पर कूड़ा उठाने और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए।

कोहली ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक जनांदोलन है।जिसमें सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। उंन्होने कहा यह स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।
इस अभियान में अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह पंवार, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, सुमन बडोनी, पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक, संजय, प्रदीप, पर्यावरण मित्र सविता देवी, कुसुम, कमलेश, किरण, कौंसिल देवी, मोहन, कुलदीप, सुनील, बृजेश, वेदप्रकाश, हरितोष, सोनू आदि मौजूद रहे।











