पौड़ी: प्रशासन ने आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया

पौड़ी। प्रशासन की टीमों द्वारा आपदा प्रभावित ग्रामों के पीड़ितों को उनकी सहमति के आधार पर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। प्रभावितों को प्रशासन द्वारा राहत सामग्री आदि भी वितरित की गई है।

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आपदा प्रभावित ग्राम कलुण में 4 परिवारों के 19 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया है। जिसमे से 12 को राकउवि. कलूण में जबकि 7 अन्य को ग्रामीणों द्वारा अपने घरों में रखा गया है। ग्राम कलगड़ी में 4 परिवारों को भी अन्य ग्रामीणों द्वारा अपने साथ रखा गया है।

ग्राम रैदुल में 10 परिवारों के 25 व्यक्तियों में से 21 को राइका रैदुल में जबकि अन्य 6 व्यक्तियों को गांव के अन्य परिवारों ने अपने साथ रखा गया है। इसके अलावा ग्राम क्यार्द के 3 परिवारों को नजदीकी विद्यालय में पहुंचाया गया है। वहीं, ग्राम सैंजी गांव में 37 परिवारों को सुरक्षित स्थानों में रखा गया है।
उधर, तहसील थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम बांकुड़ा में 4 लोगों को उपचार के उपरांत नजदीकी विद्यालय में सुरक्षित पहुंचाया गया है।














