बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं सांख्यिकीय कार्यों की समीक्षा में पौड़ी जनपद रहा अग्रणी

पौड़ी। राज्य के निदेशक अर्थ एवं संख्या तथा बीस सूत्री कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष सुशील कुमार ने अपने दो दिवसीय गढ़वाल मंडल भ्रमण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी में गढ़वाल मंडल के विभागीय कार्यों एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम से संबंधित मदों की समीक्षा बैठक आयोजित की तथा विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण भी किया।
गुरुवार को भ्रमण के प्रथम दिन आयोजित बैठक में सांख्यिकीय पत्रिका, जनपद एक दृष्टि, सामाजिक -आर्थिक समीक्षा, राज्य आय आंकलन, स्थानीय निकायों के आय -व्यय विवरण, गैर -परिवारिक संस्थाओं के आंकड़े, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तथा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण से संबंधित प्रकाशनों की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जनपद पौड़ी की स्थिति को गढ़वाल मंडल में अग्रणी पाया गया। जिस पर निदेशक द्वारा संतोष व्यक्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
भ्रमण के दूसरे दिन शुक्रवार को निदेशक ने विकासखंड खिर्सू के कार्यालय एवं बासा होमस्टे का निरीक्षण किया। तत्पश्चात ग्राम नौगांव एवं चोपड़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा चोपड़ा -न्याणगढ़ -नौगांव मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य तथा क्षतिग्रस्त दीवारों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बूंखाल कालिंका मंदिर परिसर में पार्किंग निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डा. दिनेश बडोनी, त्रिलोक सिंह अन्ना, गीतांजलि शर्मा गोयल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अपर सांख्यिकीय अधिकारी रणजीत रावत, वरिष्ठ सहायक दिगम्बर सिंह कठैत, तथा खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू हरेंद्र कोहली उपस्थित रहे।
