उत्तराखण्डपौड़ी

हरेला: नेशलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की पौड़ी इकाई ने किया पौधरोपण

पौधारोपण के साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया

पौड़ी। नेशलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट पौड़ी इकाई द्वारा पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस अवसर पर इकाई के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण के साथ साथ पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।

बुधवार को जिला जज कार्यालय के पास आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में यूनियन के जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी ने कहा कि हरेला पर्व हमारी लोक संस्कृति से जुड़ा है जो सावन माह में यह प्रकृति को समर्पित एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिवर्ष विवाह, जन्मदिन आदि अन्य शुभ कार्यों के अवसर पर भी बतौर यादगार एक फलदार, औषधीय या छायादार वृक्ष की पौध अवश्य लगानी चाहिए। यह पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य सिर्फ पौधा रोपना ही नहीं, बल्कि उसकी सुरक्षा और देखभाल करना भी है।

पौधारोपण के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक बड़थ्वाल तथा करन नेगी समेत वनकर्मी आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button