ग्राम प्रधान से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ी गयी पीसीएस अधिकारी
लखनऊ विजिलेंस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

मथुरा। विजिलेंस टीम ने मथुरा में तैनात पीसीएस कैडर की अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी मथुरा में जिला पंचायती राज अधिकारी के पद पर तैनात है। विजिलेंस टीम आवश्यक कार्यवाई के बाद आरोपी को अपने साथ लखनऊ ले गयी है।
मंगलवार को ग्राम प्रधान की शिकायत पर लखनऊ से पहुंची विजिलेंस टीम ने जिला पंचायती राज अधिकारी किरण चौधरी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ने किरण चौधरी के आवास पर रिश्वत के 70 हजार रुपये पकड़ाए। प्रधान के साथ पहुंची विजिलेंस टीम ने रिश्वत की रकम पकड़ते ही किरण चौधरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि जिला पंचायती राज अधिकारी किरण चौधरी ग्राम प्रधान से किसी काम के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रही थी। ग्राम प्रधान द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस लखनऊ में की गयी थी। जांच के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर लखनऊ से विजिलेंस की टीम कार्यवाई के लिए मथुरा पहुंची थी।
विजिलेंस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राजीव भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में पहुंची। टीम द्वारा यहां रखे कुछ दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी। टीम कुछ जरूरी फाइलें को अपने कब्जे में लेकर गयी है











