उत्तराखण्डपौड़ी

जिला कारागार में रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुआ पर्यावरणीय जागरूकता का आयोजन

पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में जिला कारागार परिसर में हरेला महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये।

सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम ने पौधारोपण के माध्यम से जेल परिसर को हरा भरा बनाए रखने का संदेश देकर कैदियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान जेल परिसर में विभिन्न प्रजातियों फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपे गए। पौधारोपण के उपरांत सभी ने पौधों की देखरेख एवं संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला कारागार पौड़ी के प्रभारी अधीक्षक डीपी सिन्हा, पैनल अधिवक्ता अतुल पोखरियाल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, चिकित्सा अधिकारी डा. श्वेता नवानी समेत जेल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button