18वीं अंतर विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कल बुधवार को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का होगा समापन

कोटद्वार। सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में आयोजित 18वीं अंतर विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन विभिन्न खेलों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों द्वारा जोश खरोश के साथ खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। आयोजित तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का कल बुधवार को समापन होगा।

मंगलवार को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन गोला फेंक सब जूनियर (बालक वर्ग) प्रतियोगिता में सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल हल्दौर ने प्रथम स्थान, सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार ने द्वितीय स्थान तथा सेंट मेरी स्कूल भिक्कावाला व सेंट पीटर स्कूल कीरतपुर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक सीनियर (बालिका वर्ग) में सेंट मेरी स्कूल नजीबाबाद प्रथम स्थान, सेंट पीटर स्कूल कीरतपुर व ज्योति विद्यालय जोशीमठ ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा सेंट पॉल इंटर कालेज मंडावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक सीनियर (बालक वर्ग) में सेंट जोसफ कान्वेंट कोटद्वार ने प्रथम स्थान तथा सेंट जोसफ स्कूल दोदराजपुर ने द्वितीय स्थान तथा क्रिस्ट जयंती स्कूल बडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर गोला फेंक (बालिका वर्ग) में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल तिमारपुर द्वितीय तथा सेंजो स्कूल किंकलेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग लंबी कूद (बालक वर्ग) में सेंट मेरी इंटर कालेज मंडावली प्रथम, सेंट मेरी कांवेंट स्कूल हल्दौर द्वितीय तथा क्रिस्ट जयंती स्कूल बडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग लंबी कूद (बालिका वर्ग) में सेंट पीटर स्कूल कीरतपुर, सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर व सेंट मेरी स्कूल अफजलगढ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन कल बुधवार को होगा। जिसमें विजेता व उप विजेता टीमों के अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
