उत्तराखण्डपौड़ी

पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

कोटद्वार। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीप टैक्सी चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर चालकों द्वारा शपथ ग्रहण कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का वचन दिया गया।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा स्वर्गाश्रम स्थित मैदान में नीलकंठ जीप टैक्सी यूनियन के करीब 70 चालकों को उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, ई चालान सिस्टम के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान चालकों द्वारा शराब पीकर व तीव्र गति से वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग व जबरन और ओवरटेक न करने की शपथ ली गयी। चालकों द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का वचन दिया गया।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि चारधाम यात्रा आरंभ हो रही है। जिसमें स्थानीय वाहन चालकों को शपथ द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय जीप टैक्सी चालकों ने भी पुलिस को सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने का वचन दिया है।

इस अवसर पर नीलकंठ जीप टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भगत सिंह पयाल, सचिव विजेद्र सिंह बिष्ट, सह सचिव सत्येंद्र सिंह नेगी राजपाल सिंह रावत, आनंद सिंह भंडारी, मुख्य आरक्षी सुनील, पंकज, जितेंद्र, देवेश व होमगार्ड सूरज मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button