पुलिस ने किया नाबालिग किशोरी की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
गांव का युवक ही निकला हत्यारोपी, हत्या में प्रयुक्त ब्लेड व कपड़े बरामद

रुद्रपुर। पुलिस ने नाबालिग किशोरी की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए हत्यारोपी ने अपना अपराध कुबूल किया है। हत्यारोपी की निशानदेही पर खून से सना ब्लेड व कपड़े बरामद हुए हैं। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दस टीमें लगी हुई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली जसपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमियावाला में विगत 16 सितंबर को नाबालिग किशोरी शाम के समय पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने घर से निकली थी। इसी दौरान गांव के एक युवक ने मौका पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर उसका हाथ मोड़कर तोड़ दिया तथा किशोरी का गला दबा दिया। इसके बाद उसने धारदार ब्लेड से किशोरी के चेहरे व पेट पर अनेक वार कर उसकी हत्या कर दी थी। मासूम किशोरी की निर्मम हत्या से गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मृतका का शव घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर गन्ने के खेत से बरामद हुआ। उन्होंने घटना के जल्द से जल्द अनावरण के लिए पुलिस की दस टीमें गठित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, कोतवाली जसपुर में मृतका की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1)/64(1) बीएनएस व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर दीपक सिंह के नेतृत्व में गठित जांच टीमों ने फोरेंसिक विशेषज्ञों, मोबाइल फील्ड यूनिट और डाग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान गांव के ही युवक राजीव पर पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना ब्लेड व कपड़े बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किशोरी को खेत में अकेला देखकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा पहचान उजागर होने के डर से उसकी हत्या कर दी थी। उसने ही घटना के बाद गांव में लोगों को भड़काने और मामले को दूसरी दिशा देने की भी कोशिश की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी राजीव (20) पुत्र मोहन सिंह पर पूर्व में भी कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


