उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा,तीन गिरफ्तार

चोरी का माल हुआ बरामद, घटनाओं में प्रयुक्त वाहन सीज

कोटद्वार। पुलिस ने दो चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त लोडर वाहन भी सीज किया है।

पुलिस के मुताबिक गत पांच अप्रैल को लोनिवि दुगड्डा के अवर अभियन्ता संजय कुमार द्वारा कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि मालनी नदी के पास खड़े सरकारी रोड़ रोलर के पहिए को अज्ञात ब्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। वहीं, स्थानीय गोविन्द नगर निवासी कुलदीप कुमार द्वारा भी कोतवाली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि बीईएल रोड़ के निकट आनंदम अस्पताल से लोहे की सेटरिंग की 41 प्लेट कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

पुलिस द्वारा चोरी की दोनों घटनाओं में अलग अलग धारा- 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गयी थी। चोरी की वारदातों के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कौड़िया बैरियर के पास से छोटा हाथी यूके15 /सीए 1486 में रखा हुआ रोड़ रोलर का पहिया बरामद कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रीतम कुमार (21) पुत्र कावेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर बांगपुर थाना कोतवाली देहात, बिजनौर (उत्तर प्रदेश), अमन सिंह पुत्र संतू सिंह निवासी सूर्य नगर कोटद्वार व शहबान पुत्र सलीम निवासी लकड़ी पडाव कोटद्वार हाल निवासी जाफरा नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) बताते हुए चोरी की एक अन्य घटना भी स्वीकारी गयी। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा चोरी हुई सेटरिंग की 41 प्लेटों को दिल्ली फार्म रेलवे पटरी के पास से बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी मालूम की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में धारा- 303(2) /317(2) बीएनएस के तहत अलग अलग मामला दर्ज कर चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी, अपर उपनिरीक्षक जयपाल सिंह, अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र, आरक्षी सतीश शर्मा, आरक्षी जमशेद अली व आरक्षी दीपक कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button