पुलिस ने दो शातिर बदमाश किए गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश में दर्ज है मुकदमें
उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी, असलहा व चार जिंदा कारतूस बरामद

कोटद्वार। पुलिस ने कार सवार दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस की वर्दी व असलहा बरामद हुआ है। बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के शामली में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए दोनो बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
शुक्रवार को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम बदमाशों की तलाश में जुट गयी थी। पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। शनिवार को पुलिस टीम द्वारा बीईएल रोड़ में चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार यूके17एफ/ 5295 को रोका गया। कार में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने एक ब्यक्ति समेत एक अन्य ब्यक्ति सवार था। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान जब दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गयी तो इनके पास दो तमंचे व चार जिन्दा कारतूस बरामद हुये। पुलिस द्वारा तत्काल दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
पुलिस पूछताछ में दोनो अभियुक्तों ने अपने नाम जोगिंदर उर्फ सोनू तथा रविन्द्र उर्फ मोनू निवासी जसाला थाना कांधला जनपद शामली उत्तर प्रदेश व हाल निवासी ढण्डेरा कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार उत्तराखंड बताया। पुलिस ने जोगिंदर के पास से पुलिस की वर्दी, तमंचा व दो जिंदा कारतूस जबकि रविंदर के पास से तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि जोगिंदर उर्फ सोनू के खिलाफ शामली में विभिन धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रविन्द्र उर्फ मोनू के खिलाफ शामली में एक मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए दोनो शातिर मोबाइल में ग्रिंडर एप्प प्रयोग कर होमो सेक्सुअल व गे प्रकार के लोगों से सम्पर्क करते उन्हें सुनसान जगह में मिलने के लिए बुलाते थे। फिर उनके साथ संबंध बनाकर उनकी फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देते थे। उसके बाद पुलिस की वर्दी पहनकर उन्हें डरा धमकाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता था।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 61(2), 205 व आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मामला पंजीकृत कर बरामद कार को सीज किया है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक राज विक्रम, अपर उपनिरीक्षक सुशील चौधरी सीआईयू, अपर उपनिरीक्षक अहसान अली सीआईयू, मुख्य आरक्षी करण यादव, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सीआईयू, मुख्य आरक्षी उत्तम सिंह सीआईयू, मुख्य आरक्षी हेमन्त, आरक्षी हरीश लाल सीआईयू व आरक्षी दिनेश दिलवाल शामिल थे।











