पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर पकड़े, एक हुआ फरार, चोरी की दो बाईकें बरामद
आरोपियों से बरामद बाईकें हरिद्वार व कोटद्वार से हुयी थी चोरी

कोटद्वार। पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की दो बाईकें बरामद हुयी है। वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त इनके एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुयी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को स्थानीय ब्यक्ति अनिल चौहान ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी स्पलेंडर मोटर साईकिल संख्या यूके 17 ए/9051 किसी अज्ञात ने चोरी कर दी है। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी मामले की जांच को गठित पुलिस टीम द्वारा स्नेह रोड़ कोटद्वार के पास से दो युवकों संदीप सिंह (19 वर्ष) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी कुआंखेड़ा, थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) तथा राज शर्मा (19 वर्ष) पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून को चोरी की मोटर साइकिल संख्या यूके17/ए- 9051 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक अन्य स्पलेंडर मोटर साइकिल संख्या यूके17 /बी-3129 भी बरामद की गयी है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उक्त मोटर साईकिल उनके द्वारा हरिद्वार से चोरी की गयी थी। चोरी की इस घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त मंगल सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी कुआंखेड़ा थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) फरार चल रहा है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुयी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक जयपाल सिंह, अपर उपनिरीक्षक हरीश पुरोहित, मुख्य आरक्षी वीर बहादुर, आरक्षी आदित्य व होमगार्ड जीत बहादुर शामिल रहे।











