उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाचंपावत

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, आठ बैटरियां बरामद

टनकपुर क्षेत्र में दिया था चोरी की घटनाओं को अंजाम

चम्पावत। टनकपुर पुलिस ने वाहनों से बैटरी व सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर क्षेत्र से चोरी हुयी 80 हजार रुपये कीमत की आठ बैटरियां बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपी मूलरूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसके खिलाफ पीलीभीत में गैंगस्टर अधिनियम सहित अनेक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि गत 16 मार्च को आदर्श कालोनी निवासी हरि सिंह पुत्र रतन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके डंपर समेत अन्य वाहनों से अज्ञात चोर बैटरी व अन्य सामान चुरा ले गए। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी थी।

प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे को गठित पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को धनुष पुल लोहियाहेड वाले मार्ग से फुरकान शम्सी(28) पुत्र वसीम शम्सी निवासी काशीराम कालोनी थाना सुनगढ़ी पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) हाल पता चिन्टी मजरा सितारगंज ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उसके दो साथियों इरशाद हुसैन पुत्र नियाज उल्ला हुसैन निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर तथा सैफ अली पुत्र बाबू निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर का चोरी घटना में शामिल होना प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी फ़ुरकान की निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाकर रखी हुयी अस्सी हजार रुपए कीमत की आठ बैटरियां बरामद की है।

उन्होंने बताया कि चोरी की घटना मे शामिल फ़ुरकान के दोनो साथी सैफ अली और इरशाद हुसैन गदरपुर में बैटरी चोरी के आरोप में जेल में बंद हैं। वहीं, अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) व 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त फुरकान के खिलाफ सात मुकदमें पीलीभीत उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत, थानाध्यक्ष बनबसा सुरेंद्र कोरंगा, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान, अपर उप निरीक्षक बुद्धिबल्ल पांडेय, अपर उप निरीक्षक जीवन जोशी, मुख्य आरक्षी कमल कुमार, विनोद यादव, पूरन आर्य, आरक्षी नासिर, बसंत भट्ट, गुरजीत सिंह व रविंद्र बर्मन शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button