युवक की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके की घटना, मृतक की शियाख्त के प्रयास जारी

हल्द्वानी। शहर में गत रात्रि एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। युवक का खून से लथपथ शव रेलवे स्टेशन की ठोकर लाइन इलाके से बरामद हुआ है। हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
शनिवार देर रात्रि पुलिस को एक युवक का खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने के स्पष्ट निशान थे।
सूचना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी ने भी मौके पर पहुंचकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी मे रखवा दिया है। पुलिस द्वारा आसपास पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हत्या के कारणों की तफ्तीश की जा रही है।











