उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

पुलिस ने खाई में ढूंढी दुर्घटनाग्रस्त कार, गुमशुदा ब्यक्ति का शव बरामद

थाना लक्ष्मणझूला में मृतक की गुमशुदगी हुयी थी दर्ज

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस ने ड्रोन की मदद से गहरी खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार बरामद की है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पुलिस टीम ने गुमशुदा ब्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक बीते शुक्रवार रात्रि थाना क्षेत्रांतर्गत एक रिसार्ट से अपनी कार लेकर निकला था। जिसके बाद वह लापता हो गया था।

थाना लक्ष्मणझूला में विगत शनिवार केशवपुरम दिल्ली निवासी तिक्षिका नवल ने बताया कि घट्टूघाट स्थित रिजार्ट से शुक्रवार रात्रि पश्चिम विहार दिल्ली निवासी विनायक बाली अपनी क्रेटा कार से निकले थे। उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रिसार्ट व होटलों के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से भी गुमशुदा की तलाश की गयी।

वहीं, पुलिस द्वारा दुर्घटना सम्भावित स्थानों में ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया गया था। सर्च अभियान के दौरान बीती शाम सौ मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार पड़ी दिखी। पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने खाई से गुमशुदा व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस ने आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button