उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, आठ मकान मालिकों का किया चालान

कोटद्वार। जनपद की पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के तहत आठ मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा नागरिकों को जागरूक कर किराएदारों का सत्यापन करने को कहा गया।

गुरुवार को कोतवाली कोटद्वार, थाना देवप्रयाग, थाना लक्ष्मणझूला एवं थाना सतपुली की पुलिस टीमों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में जाकर किराएदारों व मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा पहचान पत्रों की जांच, पूछताछ तथा आवश्यक डेटा संकलन कर उनका सत्यापन किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले कुल 8 मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कुल 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा अभियान के दौरान नागरिकों को को जागरूक कर पुलिस का सहयोग करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाने या डायल 112 पर देने की अपील की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button