पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, वाहन चालकों को दिलायी शपथ
चालकों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का वचन दिया

कोटद्वार। सड़क सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत थाना रिखणीखाल पुलिस ने स्थानीय टैक्सी व बस चालकों व आमजन को जागरूक करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी। इस दौरान थाना पुलिस द्वारा जगह जगह सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर भी चस्पा किए गए।

शनिवार को अपर उप निरीक्षक संजय असवाल के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थानीय टैक्सी व बस चालकों को उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम व ई चालान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने चालकों को सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवायी।


पुलिस टीम द्वारा चौखलियाखाल, ढाबखाल व मेदनी तिराहा पर स्थानीय टैक्सियों व बसों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए।

उधर, थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि शपथ के माध्यम से वाहन चालकों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि हम सभी को स्वयं और समाज हित में वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। वहीं, चालकों ने भी शपथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का वचन दिया।

इस अभियान में मुख्य आरक्षी सुरजीत, भीष्म देव, अंशुल व हरेंद्र सिंह रावत, चालक पूरण सिंह, ख्यात सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह, प्रभाकर व पंकज आदि चालक मौजूद रहे।











