उत्तराखण्डपौड़ी
पुलिस ने चलाया अभियान, पांच दर्जन वाहनों के किए चालान
वाहनों के शीशों से उतारी काली फिल्म, वसूला बारह हजार रुपए जुर्माना

कोटद्वार। जनपद की थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान के तहत पांच दर्जन वाहनों का चालान कर बारह हजार रुपए जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिस द्वारा लगभग आधा दर्जन वाहनों के शीशों से काली फिल्म उतारी गयी।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के पशुलोक बैराज पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पांच दर्जन वाहनों के शीशों से काली फिल्म उतार कर चालानी कार्रवाई की गयी। इस चालनी कार्यवाई में वाहनों से करीब बारह हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित भट्ट, भानु प्रताप, हेमकांत सेमवाल, मनाली राठी, मुख्य आरक्षी सुनील राठी सहित आरक्षी शेखर व देवेश आदि मौजूद रहे।











