उत्तराखण्डपौड़ी
पुलिस पर्यटकों को कर रही सचेत, प्रतिबंधित गंगा तटों व घाटों पर न जाएं

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पर्यटकों से घाटों व तटों के किनारे न जाने की अपील की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा लगातार गश्त कर घाटों व तटों में जाने से रोका जा रहा है।


थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिस कारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा घाटों व तटों पर नजर रखने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। गठित टीमों द्वारा गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर पर नजर रख कर प्रतिबंधित घाटों व तटों पर घूम रहे व स्नान कर रहे पर्यटकों को लाउडहेलर की मदद से अपील करके हटाया जा रहा है। वहीं, पुलिस द्वारा घाटों व तटों पर भी सुरक्षा फ्लेक्सी लगाकर भी यात्रियों को नदी तटों पर न जाने की सलाह दी जा रही है।















