उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

पुलिस ने ग्राम प्रहरियों को सिखाए गए आग बुझाने व अपराध रोकने के उपाय

उत्तरकाशी (ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर ग्राम प्रहरियों को आग बुझाने व अपराध रोकने के उपाय सिखाए गए। इस दौरान ग्राम प्रहरियों की समस्याओं को भी सुना गया।

कोतवाली मनेरी में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी ने ग्राम प्रहरियों को अग्नि सुरक्षा से जुड़ी व्यापक जानकारियाँ प्रदान करते हुए समस्त ग्राम प्रहरियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

अग्निशमन अधिकारी नेगी ने घरेलू गैस सिलेंडर, विद्युत शॉर्ट सर्किट व अन्य अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय सिखाते हुए बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सही कदम उठाना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड को सूचित करना, गैस सिलेंडर लीक होने पर सावधानी बरतना, बिजली से लगी आग पर पानी का उपयोग न करना जैसे बुनियादी नियम सभी को पता होने चाहिए।

इस दौरान अग्निशमन टीम द्वारा अग्निशमन यंत्रों फायर एक्सटिंग्विशर, बाल्टी ब्रिगेड, सैंड बैग का व्यवहारिक प्रदर्शन किया गया। जिससे ग्राम प्रहरियों को वास्तविक परिस्थितियों में आग बुझाने के तरीकों की जानकारी मिल सके।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल ने ग्राम प्रहरियों को अपराध नियंत्रण और पुलिस व्यवस्थाओं से जुड़े आवश्यक निर्देश देते हुए अपने ग्राम क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों की निगरानी करने तथा किसी भी अवांछनीय सूचना को तुरंत पुलिस को देने की हिदायत दी गयी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी एक सेतु की तरह कार्य करता है। इसलिए उनकी सतर्कता अपराध रोकने में सहायक होती है। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्राम प्रहरियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान के प्रयास किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button