कोटद्वार व श्रीनगर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोटद्वार। निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर कोतवाली पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता पालन करने की अपील की गयी।
शनिवार को कोतवाली से निकला फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होकर कलालघाटी, लकड़ी पड़ाव होकर वापस कोतवाली में समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता से आगामी आगामी नगर निकाय चुनाव में भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव में मतदान करने की अपील की गयी। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों को संदेश दिया गया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल, शहर कोतवाल रमेश तनवार समेत समस्त पुलिस बल मौजूद था।
उधर, श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक तुषार बोहरा के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च गणेश बाजार, रोडवेज बस अड्डा, चुंगी तिराहा, बद्रीनाथ राजमार्ग होते हुए निकाला गया। फ्लैग मार्च में पुलिस ने आम जनता से आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने, अधिक से अधिक व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। इस मौके पर श्रीनगर कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव समेत कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा।











