उत्तरकाशीउत्तराखण्डधर्म/संस्कृति

मां रेणुका मंदिर स्थापना दिवस विकास मेले की तैयारियाँ शुरू

मेले में स्थानीय कलाकारों व उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा

उत्तरकाशी (ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। मां रेणुका मंदिर स्थापना दिवस विकास मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पांच दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर सदस्यों द्वारा अनेक महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए।

रविवार को डुंडा में मंदिर समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस बार मेले में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस आयोजन से जोड़ा जाएगा। समिति ने मेले के दौरान मंदिर परिसर को और अधिक सुसज्जित करने का भी निर्णय लिया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि मेले के दौरान स्थानीय व्यापारियों व किसानों के उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि वह मेले में स्टालों के माध्यम से अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर बेच सकें। जिससे क्षेत्रीय कृषि को भी समर्थन मिलेगा। वहीं मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे तथा मेले के आयोजन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। यह विशेष समिति हर एक पहलू की निगरानी करेगी। ताकि आयोजन के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।

इसके अलावा, स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर भी मेले के प्रचार प्रसार के लिए रणनीतियाँ तैयार की जाएंगी। ताकि अधिक से अधिक लोग इस मेले में आकर मां रेणुका देवी मंदिर के दर्शन कर सकें।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त ग्राम प्रतिनिधियों के साथ एक वृहद बैठक आगामी 12 फरवरी बुधवार को प्रातः ग्यारह बजे मां रेणुका मंदिर में आयोजित की जाएगी। जिसमें मेले से संबंधित ठोस निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी व ग्राम सभा डुण्डा के गणमान्य व्यक्ति भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button