उत्तराखण्डपौड़ी

चार धाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की तैयारियाँ तेज, कलियासौड़ में चिकित्सा कर्मियों की बैठक सम्पन्न

पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा चार धाम यात्रा के सुचारु संचालन हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खिर्सू डा. जिशान की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय कलियासौड़ में चिकित्सा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में डा. जिशान ने यात्रा मार्ग पर तैनात कर्मियों को 24 घंटे सेवाएं देने, आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई, आवश्यक दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता, और रात्रि ड्यूटी के दौरान आवासीय सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमआरपी सेंटर कलियासौड़ का निरीक्षण कर चिकित्सकीय तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दवाइयों, फर्स्ट एड सामग्री तथा चिकित्सकीय उपकरणों की पूर्ण उपलब्धता व क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डा. जिशान द्वारा चार धाम यात्रा के दौरान स्क्रीनिंग प्वाइंट्स की व्यवस्था और उनकी लोकेशन की जानकारी भी कर्मियों को प्रदान की गयी।

इस दौरान एनसीडी कंसलटेंट श्वेता गुसाईं, सीपीएचसी को ऑर्डिनेटर शुभम नेगी व शकुंतला नेगी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button