शीतलाष्टमी पर्व की तैयारियां पूरी, कल निकलेगी कलश यात्रा
शनिवार 22 मार्च को मनाया जाएगा शीतलाष्टमी पर्व

हल्द्वानी। रानीबाग स्थित शीतला देवी मंदिर में आगामी शनिवार को शीतलाष्टमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कल 18 मार्च मंगलवार सुबह मां गार्गी मंदिर से मां शीतला देवी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सचिन साह ने जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतलाष्टमी पर्व (बसौडा) मनाया जाता है। यह पर्व रोगों से रक्षा करने वाली मां शीतला को समर्पित होता है। जिन्हें देवी के रूप में पूजा जाता है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार 18 मार्च को प्रातः नौ बजे मां गार्गी के तट से मां शीतला मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। पूर्वाहन साढे ग्यारह बजे से पंडित मनोज पांडे के मार्गदर्शन में ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। शनिवार 22 मार्च को शीतलाष्टमी पर्व पर भजन संध्या व भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा।
मंदिर कमेटी ने सभी भक्तजनों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मां शीतला देवी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।











