जल संरक्षण हेतु गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता : प्राचार्य
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में विश्व जल दिवस का हुआ आयोजन

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में महाविद्यालय की रेडक्रास इकाई के तत्वाधान में विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित कार्यक्रम में सहायक समन्वयक डा. एसए अंसारी ने बताया कि जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हम सभी को इस दिशा में मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जल हमारे जीवन का आधार है और इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना भी असंभव है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डा. लवली रानी राजवंशी ने कहा कि जल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है। जल संकट आज एक वैश्विक समस्या बन चुका है तथा हम सभी को इसके संरक्षण के लिए गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता है। हमें न केवल जल का सही उपयोग करके दूसरों को भी इसके महत्व के बारे में जागरूक करना चाहिए। विश्व जल दिवस का यह आयोजन हमें जल है तो कल है की याद दिलाता है।
कार्यक्रम में कु. तनीषा, कु. निशा, कु. अनीषा, अभिषेक कु. भारती, कु. ज्योति व अभिषेक आदि छात्र छात्राओं ने जल के महत्व तथा उसके संरक्षण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। वहीं, छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर जल बचाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डा. मानसी वत्स द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. उमेश ध्यानी, डा. डीएस. चौहान, डा. मोहम्मद शहजाद, डा. वरुण कुमार, डा. अर्चना नौटियाल, डा. वसीम, डा. शिप्रा, डा. नेहा शर्मा, डा. सुमन, डा. अजय रावत, डा. विक्रम सिंह, डा. दुर्गा रजक एवं सहायक तारा सिंह आदि उपस्थित रहे।











