मानव वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में जनजागरुकता अभियान जारी

पौड़ी। वन विभाग की टीम द्वारा मटियाली अनुभाग के अंतर्गत ग्राम हलसी एवं ग्राम पल्ला (कांडाखाल) में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान वन कर्मियों की टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानियां अपनाने के सुझाव दिए गए।


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर गुलदार की गतिविधियों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई।

टीम ने प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल में बच्चों को विशेष रूप से गुलदार से सुरक्षा हेतु व्यवहारिक उपायों की जानकारी दी। इसके अलावा ग्रामीणों को मानव वन्यजीव संघर्ष से जुड़े खतरे, उनकी रोकथाम और बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया गया। वन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में गश्त व निगरानी की जा रही है। ताकि संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।












