उत्तराखण्डपौड़ी

आपदा प्रबंधन: पौड़ी में जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

पौडी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में आत्म एवं सामाजिक विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पौड़ी द्वारा एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिसर के छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को भूकंप, भूस्खलन, अग्निकांड तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक सावधानियां, तकनीकी जानकारी एवं प्राथमिक उपचार के विषय में व्याख्यान और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में बीजीआर परिसर के प्राचार्य प्रो. यूसी गैरोला, प्रो. प्रभाकर बडोनी, विनोद नेगी व सौरभ नेगी सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button